विशाखापत्तनम के बीच रोड स्थित डिनो पार्क में अचानक आग लग गई है जिससे लाखों का नुकसान हो गया है। काफी देर तक आग की लपटों को देख कर स्थानीय लोगों में अफरा तफरी मच गई। इस मामले की जानकारी होने पर पार्क कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। हालांकि आग कैसे लगी इसके बारे में अभी तक अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है।
#Dinopark #Hyderabad #Vishakhapattanam #Vishakhapatnam #fire #Aag #DinoparkFire