MSCI ग्लोबल इंडेक्स में हुआ बदलाव, कौन से शेयर जुड़े और कौन से हुए बाहर?

2024-08-13 89

MSCI ग्लोबल इंडेक्स (MSCI Global Index) में अगस्त के लिए किए गए बदलावों की घोषणा हो गई है. MSCI इमर्जिंग मार्केट्स इंडेक्स (Emerging Markets Index) में 7 भारतीय शेयरों को जोड़ा गया था जबकि 1 को बाहर किया गया था. कौन से शेयर को किस इंडेक्स में किया शामिल और कौन से शेयर हुए बाहर?