Rahul Gandhi को Bangladesh में हिंदुओं पर अत्याचार की बात करनी चाहिए थी: T Raja Singh

2024-08-12 26

बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की जो सोच है। उन्हे बांग्लादेश के पीएम को बधाई देने से पहले हिंदुओं पर जो अत्याचार हुआ नरसंहार हुआ इस मुद्दे पर बात करते तो ज्यादा अच्छा होता। माना कि नए प्रधानमंत्री को बधाई देना प्रोटोकॉल है या उनके मन की इच्छा है। पहले से ही ये सब कांग्रेसियों के हिंदू विरोधी सोच को दर्शाता है। राहुल गांधी ने भी वही किया।

#TRajaSingh #BJP #Hyderabad #Chattisgarh #Raipur #RahulGandhi #Bangladesh

Videos similaires