Sanjay Nirupam के आरोपों पर Shivsena UBT ने साधा निशाना

2024-08-12 5

संजय निरुपम पर निशाना साधते हुए शिवसेना यूबीटी के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि संजय निरुपम ने आजकल नेतागीरी छोड़कर जासूसी का काम शुरू कर दिया है। पहले के समय में महाभारत में संजय आंखों देखा हाल धृतराष्ट्र को बताते थे लेकिन आज के संजय किसको खुश करना चाहते हैं अभी एक सुपारी का विवाद चल ही रहा है ये दूसरे सुपारीबाज कहां से आ गए। हमारे नेताओं को बदनाम करके कुछ हासिल नहीं होगा सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए झूठे नैरेटिव सेट करना बंद करो।

#sanjaynirupam #sanjaynirupamnews #congress #shivsenaubt #ananddubey