अभिनेता और टीएमसी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने आईएएनएस से खास बातचीत की इस दौरान विपक्ष की ओर से ममता बनर्जी को चेहरा बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पीएम पद पर फैसला इंडिया ब्लॉक करेगा, वो तीन बार की सीएम रही हैं वो बिल्कुल इसके काबिल हैं, वक्त आने पर पता चलेगा। इसके अलावा सोनाक्षी और जहीर की शादी पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि जो शादी हुई वो कोई गैर कानूनी काम नही किया है उसने मेरे आशीर्वाद से शादी की है। हम अपने बच्चों के साथ नहीं होंगे तो कौन होगा, बच्चे मेड फॉर इच अदर है। इसके अलावा वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक को लेकर उन्होंने कहा कि सत्तारूढ पार्टी बैसाखी पर है, पता नहीं क्यों इस बिल को लेकर आई है, इस बार विपक्ष एकसाथ और मजबूत है। वक्फ बोर्ड कानून जल्दबाजी में लाया गया है। ये बिल आगे नहीं बढ़ पाएगा। वहीं बांग्लादेश में मचे बवाल पर उन्होंने कहा कि हम प्रार्थना करेंगे नए वजीर-ए-आजम जो हैं वो अच्छे से देश चलाएंगे। आज जो हो रहा है उससे बाकी समुदाय को पीड़ा होगी, कुछ होगा तो उसकी प्रतिक्रिया होगी, और हम नहीं चाहते कि ऐसा कुछ हो हम अपना रोष या आक्रोश दिखाएं। इसके अलावा बिहारी बाबू पटना कब आ रहे हैं इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देखो कब होता है। वक्त आने पर बता देंगे तुम्हे ए आसमां, हम अभी से क्या बताएं क्या हमारे दिल में है। कई लोगों को लगता है कि मैं नई दिशा में हूं..लेकिन मैं सही दिशा में हूं।
#Shatrughansinha #tmc #mamatabanerjee #nitishkumar #indiabloc #bangladeshprotests #waqfboardamendmentact #Sonakshisinha