दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, अरविंद केजरीवाल सरकार की नाकामियों का खामियाजा दिल्ली भुगत रही है। 13 जुलाई से 10 अगस्त तक लगभग 17 ऐसे हादसे से हो चुके हैं। जिसमें महिलाओं, बच्चों की जान गई हैं इसकी वजह है लापरवाही, अरविंद केजरीवाल के प्रशासन की कहीं करंट लगने से मौत हो रही है तो कहीं पानी से भरे गड्ढे में गिरने से मौत हो रही है। दिल्ली सरकार ऐसी भ्रष्टाचारी सरकार है। उसके कानों पर जू तक नहीं रेंग रही है। क्योंकि जहां-जहां हादसे हुए हैं वहां पर किसी भी अधिकारी के खिलाफ मामले दर्ज नहीं हुए हैं। क्यों बिजली कंपनियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज नहीं होते? क्यों खुले आम लोगों को मौत के मुंह में धकेल दिया जाता है? अरविंद केजरीवाल की सरकार सिर्फ भ्रष्टाचार करती है।
#VirendraSachdeva #BJP #Delhi #AAP #FailedAapGovernment #DelhiPolitics