Kolkata Rape Case को लेकर Protest करती RML Hospital की Doctor ने की IANS से बात

2024-08-12 8

बंगाल की घटना को लेकर लगातार देश भर में डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी है इस बीच दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में प्रदर्शन कर रही डॉक्टर ईशा ने कहा कि ऐसी बहुत घटना है जिसमें डॉक्टरों के प्रति वायलेंस बढ़ती जा रही है। सुरक्षा के नाम पर हमें कुछ नहीं मिल रहा है। कुछ दिन पहले जीटीबी अस्पताल में अस्पताल के अंदर गोली चली थी। जो डॉक्टर के साथ घटना घटी उसकी जांच होनी चाहिए, हम सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। ड्यूटी पर रहते हुए भी अगर हमें सेफ्टी नहीं मिल रही है तो हमारे पास क्या बचा? जो भी सच्चाई है उसको छुपाना नहीं चाहिए। आरएमएल में इमरजेंसी सेवाएं हमने बंद नहीं की है लेकिन ओपीडी की सेवाएं प्रभावित है।

#Doctors #DoctorProtest #Ladyhardinge #Bangal #Rape #WestBEngalRape #trending