IMD Scientist Soma Sen Roy ने दिल्ली-NCR के मौसम को लेकर की भविष्यवाणी

2024-08-12 20

मौसम विभाग की वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने आगामी दिनों में दिल्ली और उसके आसपास के मौसम की स्थिति को लेकर कहा कि अभी अगर दिल्ली की स्थिति देखते हैं तो एक मानसून ट्रफ जो दिल्ली से होकर गुजर रहा है। साथ ही एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन साउथ वेस्ट उत्तर प्रदेश में है। ईस्ट राजस्थान में बहुत अधिक बारिश की संभावना है। मध्य प्रदेश में 20 सेंटीमीटर तक बारिश होने की संभावना है। साउथ हरियाणा साउथ उत्तर प्रदेश इधर भारी वर्षा होने की संभावना है। दिल्ली में आज मध्यम बारिश की उम्मीद है।

#indianmeteorologicaldepartment #imd #delhiweathernews #monsoon #delhiweatherforecast #delhincrweather #heavyrainfall

Videos similaires