पवित्र श्रावण महीने में उत्तर मुंबई के गणेश नगर से हजारों की संख्या में कांवड़िए मुंबई के किलेश्वर महादेव मंदिर में जल चढ़ाने के लिए निकले हैं। पूरे इलाके से लगभग 20 हजार कांवड़िए जलाभिषेक के लिए सड़कों पर उतरेंगे जिसे देखते हुए मुंबई पुलिस ने भी तैयारी पूरी कर ली है। वहीं मिथिला हनुमान मंदिर द्वारा हजारों कांवड़ियों को एक साथ कांवड़ उठाने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है, हर साल की तरह इस साल भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ कांवड़िया निकल रहे हैं।