Hindenburg की रिपोर्ट को अर्थशास्त्री Sushil Kedia ने बताया तुच्छ और गैर जिम्मेदाराना

2024-08-11 51

भारत को लेकर अमेरिकी शॉर्टसेलर फर्म हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट में सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच, उनके पति धवल बुच और अदाणी ग्रुप का जिक्र है। हिंडनबर्ग की इस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए केडियानॉमिक्स के फाउंडर और सीईओ सुशील केडिया ने कहा कि हिंडनबर्ग भारत में 18 महीने पहले ही अपनी रिपोर्ट को लेकर बदनाम हो चुकी है जब उसने अदाणी समूह को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की थी तब जांच के बाद भारत सरकार ने हिंडनबर्ग को उसकी इस करतूत के लिए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था। 18 महीने बाद हिंडनबर्ग ने नकारात्मकता से भरी अपनी एक और रिपोर्ट जारी की है। मैं हिंडनबर्ग के इन आरोपों को न सिर्फ गैर जिम्मेदाराना मानता हूं बल्कि तुच्छ और घटिया भी मानता हूं। भगवान जाने कि उनका असल मकसद क्या है लेकिन वो भारतीय निवेशकों के सेन्टिमेंट्स के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

#Hindenburgreport #Adanigroup #HindenburgResearchOnSebi #SEBI #sushilkedia #kedianomics

Free Traffic Exchange