प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में फसलों की 109 उच्च उपज देने वाली जैव सशक्त किस्में जारी की। इस मौके पर उन्होंने किसानों और वैज्ञानिकों से बातचीत भी की। यहां देश के अलग अलग हिस्सों से आए किसान पीएम मोदी के साथ इस कार्यक्रम का हिस्सा बने। एक किसान ने बताया कि प्रधानमंत्री ने सुझाव दिया है कि किसानों तक नई तकनीक पहुंचाने के लिए हर जिले में हर महीने किसानों के साथ 200-300 बैठकें होनी चाहिए। बीजों के बारे में उन्होंने जोर दिया कि उन्हें जल्द से जल्द किसानों तक पहुंचना चाहिए।
#Pmmodiagriculture #pmnarendramodi #farmers #farmernews #agriculturenews #agricultureindia #IndiaAgriculturalResearchInstitute