Fire broke out in a building in South Delhi: साउथ दिल्ली के आशोला एंक्लेव जगबीर कॉलोनी में एक पांच मंजिला इमारत की पार्किंग में रविवार तड़के आग लग गई. आग बिल्डिंग में लगी इस आग में जहां 2 लोग झुलस गए वहीं 6 बाइक स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई.पांच मंजिला इमारत की पार्किंग में लगी आग से डरकर दर्जनों लोग जान बचाकर इमारत की छत पर पहुंचें इसलिए ऊपरी मंजिल से 10 लोगों को रेस्क्यू किया गया है.