बीपीएससी 3.0 के रिजल्ट से पहले छात्रों का ऐलान, कल बीपीएससी ऑफिस का करेंगे घेराव

2024-08-11 2

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) बीपीएससी के तीसरे चरण के रिजल्ट से पहले छात्रों प्रदर्शन किया इस दौरान छात्र नेता दिलीप कुमार ने आईएएनएस को बताया की पटना बीपीएससी 3.0 शिक्षक भर्ती मे वन कैंडिडेट वन रिजल्ट लागू किया जाए रिजल्ट से पहले काउंसलिंग करवाई जाए ताकि सीटें खाली ना रहे और लाखों शिक्षक अभ्यर्थी के साथ न्याय हो सके इसी मांग को लेकर कल 12 अगस्त को बीपीएससी ऑफिस के बाहर शांतिपूर्ण आंदोलन किया जाएगा. मीडिया के माध्यम से सरकार और शिक्षा विभाग तक अपनी बातों को पहुंचाना चाहते हैं हमारा उद्देश्य है कि सरकार हम शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ न्याय करें . प्रदर्शन कर रही छात्रा ने कहा, हम लोग के साथ जो अन्याय हुआ है tre 1 tre 2 में वह tre3 में ना हो, वन कैंडिडेट वन रिजल्ट दिया जाए. इसी को लेकर हम लोग बीपीएससी कार्यालय के समक्ष विरोध करेंगे.