हिंडनबर्ग की ताजा रिपोर्ट में सेबी की चेयरमैन को कटघरे में खड़े किए जाने के बाद विपक्ष के सरकार पर तीन दिन पहले जानबूझकर संसद स्थगित करने के आरोपों पर पलटवार करते हुए बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि सदन के साथ हिंडनबर्ग की रिपोर्ट जोकि खुद भारतीय जांच एजेंसियों के जांच के घेरे में है जिस ढंग से जोड़ने का प्रयास विपक्ष ने किया है उससे एक बात साफ हो गई है कि सात समुंदर पार ये कौन से सुर उठते हैं जिसके लिए ताल मिलाना विपक्ष के लोग यहां शुरू कर देते हैं। पिछले कई वर्षों से हमने देखा है जब संसद का सत्र शुरू होने वाला होता है या चल रहा होता है हिंडनबर्ग की रिपोर्ट बजट सत्र से ठीक एक या दो दिन पहले आई थी जनवरी 2023 में।
#sudhanshutrivedi #bjp #hindenburg #adani #sebi #hindenburgreport #opposition