वक्फ बोर्ड संशोधन कानून को लेकर संसद के भीतर और बाहर सरकार और विपक्ष के बीच जबरदस्त गतिरोध देखने को मिला है। कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल सरकार की आलोचना कर रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि जिस रूलिंग पार्टी का राज्यसभा और लोकसभा में एक भी मुस्लिम सांसद नहीं है वो वक्फ बोर्ड पर बिना किसी से चर्चा किए नियम बना रहे हैं। NDA के अपने अलायंस पार्टनर नायडू जी और चिराग पासवान सबने इसका विरोध किया है तो उनसे जानना चाहिए कि आखिर क्या विरोध है हम आपको यही सलाह देना चाहेंगे कि आपको मुख्तार अब्बास नकवी से पूछ लेना चाहिए कि क्या वह इसके पक्ष में हैं या विरोध में। वहीं कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले को भी पवन खेड़ा ने बेहद गंभीर बताया इसके अलावा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मुद्दे पर चुप्पी साध लेने के बीजेपी के आरोपों पर पवन खेड़ा ने कहा कि हम आपसे पूछना चाहते हैं कि आपने हिंदुओं को बचाने के लिए क्या कदम उठाया।
#Pawankhera #congress #waqfboardamendmentact #nda #mukhtarabbasnaqvi #Kolkatarapecase #Bangladeshhindus