जयपुर/कोटपूतली. क्षेत्र के बुचारा कंजर्वेशन रिजर्व एरिया में मुख्यालय से लगभग 38 किलोमीटर की दूरी पर बुचारा गांव की पहाडिय़ों में स्थित टपकेश्वर महादेव मंदिर अपने आप में अद्वितीय ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व का स्थान है। यह तीर्थ स्थल करीब 500 वर्ष पुराना है। इसे भगवान भोलेनाथ का प्रसिद्ध स्थान माना जाता है। घने जंगल और हरी-भरी पहाडय़िों के बीच स्थित यह शिवालय अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है।