राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय भवन जर्जर अवस्था में है। महाविद्यालय की ऐसी कोई दीवार शेष नहीं बची, जिससे प्लास्टर न उखड़ा हो और ऐसा कोई कक्षा-कक्ष नहीं बचा, जिसकी छत न टपकती हो। महाविद्यालय के भीतर के छज्जे बारिश में ढह चुके है। एनएसयूआई छात्र संगठन ने प्रतिकात्मक विरोध स्वरूप छात्रों से हेलमेट पहनाकर कक्षा में बैठाया और पढ़ाई करवाई।