पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम के शानदार प्रदर्शन से हर देशवासी गदगद है। भारत ने हॉकी में कांस्य पदक अपने नाम किया है। इसके बारे में आईएएनएस से बातचीत करते हुए पूर्व हॉकी खिलाड़ी और हॉकी इंडिया सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन आरपी सिंह ने कहा कि हॉकी में मेडल मिलने से देशवासियों को बहुत खुशी होती है। सब लोग यही उम्मीद करते हैं कि हॉकी टीम आई है तो मेडल लेकर जाएगी और हमारे खिलाड़ियों ने इसमें बहुत अच्छा योगदान दिया और लगातार दो ओलंपिक से मेडल ले रहे हैं।
#indianhockeyteam #parisolympics2024 #hockeyindia #bronzemedal #rpsingh #hockeyindiaselectioncommittee