प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को केरल पहुंचे जहां उन्होंने वायनाड के भूस्खलन प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। पीएम मोदी ने यहां राहत और पुनर्वास के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा भी की और उस अस्पताल का दौर किया जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है। इस समीक्षा के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में गुजरात के मोरबी में आए आपदा के मंजर को याद किया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। चाहें आवास की बात हो, चाहें स्कूल बनाने की बात हो, चाहें रोड के इन्फ्रास्ट्रक्चर का काम हो इन बच्चों के भविष्य के लिए कुछ व्यवस्था करनी हो जैसे ही डिटेल आपकी तरफ से आएगी हमारी तरफ से पूरा सहयोग रहेगा।
#PmNarendramodi #wayanad #Wayanadlandslide #pmmodiwayanad #aerialsurvey #kerala