Ayodhya में Yogi Adityanath ने Bangladesh को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना

2024-08-10 4

अयोध्या के मिल्कीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो बांग्लादेश में हो रहा है वहां 90 फीसदी जो हिंदू बचा है, वह दलित समुदाय से है। लेकिन जिनके मुंह सिले हुए हैं, इसलिए सिले हुए हैं, क्योंकि उन्हें मालूम है कि बांग्लादेश का हिंदू उनके लिए वोटर नहीं होगा। जिन्हे अत्याचार के बीच भी वोटबैंक दिखाई देता है वे आपके हितैषी नही हो सकते।

#Ayodhya #Milkipur #Bangladesh #IndiaAlliance #Congress #SP #YogiAditynath

Videos similaires