मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्यों में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त-कलक्टर

2024-08-10 24

सवाईमाधोपुर. जिला कलक्टर डॉ.खुशाल यादव ने शनिवार को ठींगला स्थित निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज, न्यू टिचिंग हॉस्पिटल के कार्यो का औचक निरीक्षण कर गुणवत्ता एवं कार्य प्रगति की जांच की।
जिला कलक्टर ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के शैक्षणिक ब्लॉक, प्राचार्य कक्ष, एनाटोमी सेन्टर रिसर्च लेब, लेक्चर थीटर्स, फिजियोलॉजी लेब, स्किल लेब, रिडिंग रूम, गल्र्स हॉस्टल, मैस ब्लॉक आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य इमारत के अंदर प्रत्येक कक्ष में निर्माण कार्यों की बारीकी से जांच पड़ताल कर संबंधित फर्म एवं विभागीय अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के निर्माण में गुणवत्ता में कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने धीमी गति पर संबंधित फर्म मैसर्स आनंद कन्स्ट्रक्शन ग्रुप आरकेबी के प्रतिनिधि को कार्य में तेजी लाने के साथ कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने निर्देश भी दिए।
फिनिशिंग कार्यो में लाए तेजी
उन्होंने विभिन्न भवनों के निर्माण एवं फिनिशिंग के कार्यो, लेक्चर कक्षों में साउंड प्रोजेक्टर सहित शेष फिनिशिंग कार्यों को कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए। वहीं उन्होंने बरसात के कारण मुख्य इमारत में आई सीलन पर नाराजगी जताते हुए वाटर पु्रफिंग ट्रीटमेंट करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एकेडमी ब्लॉक, डीन रेजिडेन्स, हॉस्टल आदि कार्य शीघ्र पूरे हो, ताकि मेडिकल कॉलेज अकादमिक सत्र प्रारम्भ करने के लिए बिल्डिंग उपलब्ध हो। उन्होंने एसडीएम की ओर से गत निरीक्षण में दिए गए निर्देशों एवं बजरी, ईंट, मिक्सर मटेरियल, टाइल्स आदि की गुणवत्ता की जांच रिपोर्ट की जानकारी लेते हुए किसी भी रिपोर्ट पर संशय होने पर थर्ड पार्टी लैब से जांच करवाने के निर्देश दिए।
न्यू टीचिंग हॉस्पिटल का किया निरीक्षण
उन्होंने न्यू टीचिंग हॉस्पिटल का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जांचा। उन्होंने न्यू टीचिंग अस्पताल ब्लॉक के पीछे नाले में वर्षा जल की निकासी के लिए नगर परिषद के साथ समन्वय स्थापित कर आरसीसी नाली निर्माण करवाने के निर्देश दिए। ठेकेदार को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी अनिल चौधरी, नगर परिषद आयुक्त फतेहसिंह मीना, यूआईटी सचिव बृजेन्द्र मीना, आरएसआरडीसी परियोजना निदेशक रिंकू मीना, नोडल अधिकारी मेडिकल कॉलेज डॉ.महेश मीणा सहित कई मौजूद थे।

Videos similaires