मुंबई के बोरीवली कोराकेंद्र मैदान में इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर के आयोजन के दौरान नारायण राणे ने मीडिया के सवालों का जबाब देते हुए उद्धव ठाकरे के दिल्ली दौरे पर निशाना साधते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे का दिल्ली में क्या है? वहां उन्हें कौन पूछता है? वहां इंग्लिश और हिंदी भाषा में बोलना पड़ता है। वहां मराठी भाषा नही चलती है। उद्धव ठाकरे को मराठी के अलावा हिंदी आती नही है। उनको कौन वहां पूछता है। उसकी छोटी सी पार्टी है। दिल्ली में कौन जानता है?
#UddhavThakre #ShivSena #Delhi #NarayanRane #Mumbai #Maharashtra