Manish Sisodia को जमानत मिलने पर Jitanram Manjhi ने दी प्रतिक्रिया

2024-08-10 7

दिल्ली शराब घोटाला मामले में जेल की सजा काट रहे मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने 17 महीने बाद जमानत दे दी। सिसोदिया को जमानत मिलने पर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि यह कानूनी प्रक्रिया है।‌ कानूनी प्रक्रिया के तहत ही वो जेल गए थे और अब जेल से बाहर आए हैं। बेल हो जाने के बाद भाषण देना यह कोई उचित बात नहीं है। इसका मतलब यह नहीं कि वह दोषमुक्त हो गए हैं, इसलिए बेल हो जाने के बाद कोई भाषण देना या राजनीतिक बात बोलना उचित नहीं है।

#jitanrammanjhi #delhiliquorscam #manishsisodia #scstquota #cremelayer #unionminister

Videos similaires