भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने आईएएनएस से बात करते हुए मनीष सिसोदिया की जमानत पर कहा कि मनीष सिसोदिया 10 लाख की बेल पर छूटे हैं, हफ्ते में 2 दिन हाजिरी लगानी पड़ेगी। दो इंडिपेंडेंट गारंटर खड़े करने पड़ेंगे और आप उसको विजय बता रहे हैं, असल में धोखाधड़ी, जालसाजी, भ्रष्टाचार के केस में पूरी तरह है लिप्त हैं एक-एक सबूत है कहां से पैसा आया और कहां गया किसने पैसा दिया किसने लिया तार जुड़े हैं दिल्ली से, हैदराबाद, हैदराबाद से गोवा और गोवा से पंजाब एक नेक्सस बनाकर लूटने का काम किया गया। अगर अदालत उस पर कार्रवाई कर रही है तो वह आजाद है कार्रवाई करने के लिए लेकिन कितनी बेशर्मी है कि आप शर्त पर बाहर आए हैं, जमानत पर हैं अभी दोषमुक्त नहीं हुए और उसे विजय की तरह दिखाया जा रहा है।
#bjp #nationalgeneralsecretary #tarunchugh #manishsisodia #aamaadmiparty