Indian Hockey Team के Captain Harmanpreet ने कहा, ‘Medal तो Medal है, Gold हो या फिर Bronze’

2024-08-10 12

पेरिस ओलंपिक 2024 में हॉकी में कांस्य पदक जीतने के बाद भारतीय टीम नई दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे पर पहुंची। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत ने बताया कि देश के लिए मेडल लाना बड़ी बात है। गोल्ड हो या फिर ब्रॉन्ज मेडल तो मेडल होता है। इसके साथ ही हरमनप्रीत ने ये मेडल देश के नाम समर्पित कर दिया है।

#Hockey #bronze #IndianHockey #HockeyIndia #ParisOlympic #Olympic #Olympic2024 #India #Airport #haramanpreet #Jarmanpreet