परंपरागत शस्त्रों के साथ नृत्य करते निकाली रैली

2024-08-10 7

देवगढ़. राणा पूंजा युवा संगठन भीम-देवगढ़-टाडगढ़ की ओर से शुक्रवार को रैली निकाली गई। रैली कामलीघाट चौराहा से रवाना हुई, जो नगर के सोलंकी दरवाजा, गूजरी दरवाजा, खटीक मोहल्ला, सूरज दरवाजा, सदर बाजार, मारू दरवाजा, तीन बत्ती होते हुए पुनः कामलीघाट पहुंचकर सम्पन्न हुई। इसमें डीजे की धून पर युवा हाथों मे तीर-कमान, तलवार आदि परंपरागत शस्त्र लेकर नृत्य करते चल रहे थे। रैली मे अध्यक्ष नैनालाल, वनाराम, प्रकाश दशाना, कैलाश, हुक्माराम, पुनाराम सहित सैकड़ों आदिवासियों ने भाग लिया।