लोक संस्कृति की छोड़ी छाप, हक को भरी हुंकार

2024-08-10 41

गरपुर . परम्परागत वेशभूषा, हाथों में तीर कमान और सिर पर गोफण बांधे एक नहीं हजारों-हजार आदिवासी समुदायजन की मौजूदगी में जिला मुख्यालय पर स्पोट््र्स कॉम्पलेक्स परिसर में विश्व आदिवासी दिवस के जिला स्तरीय समारोह हुआ। आदिवासी परिवार के बैनर तले हुए कार्यक्रम में जन सैलाब उमड़ा।

Videos similaires