अहमदाबाद. महानगरपालिका की ओर से 13 अगस्त को शहर में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा के रूट का शुक्रवार को मनपा के पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया। इससे पूर्व महापौर प्रतिभा जैन की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक भी हुई। तिरंगा यात्रा का सुचारू आयोजन हो, इस उद्देश्य से महानगरपालिका के पूर्व जोन स्थित मनपा कार्यालय में तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में स्टेंडिंग कमेटी के अध्यक्ष देवांग दाणी व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।