Bihar के स्वास्थ्य मंत्री Mangal Pandey ने ममता देवी को दी भावुक विदाई

2024-08-09 7

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने प्रदेश की ही ममता देवी से अपने सरकारी आवास पर मुलाकात की और अंगवस्त्र व मिठाईयां प्रदान कर उन्हें उनके घर जमुई रवाना किया। दरअसल ममता बीते कुछ महीनों से मानसिक आरोग्यशाला में अपना इलाज करवा रही थीं। वो लावारिस अवस्था में सिवान जिले के महाराजगंज के निकट मानसिकरुप से विक्षिप्त स्थिति में पाई गई थी। उसे पुलिस प्रशासन की मदद से मानसिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ होने पर उनके परिजनों की जानकारी ली गई और उनसे संपर्क कर पुनः ममता को अपने घर रवाना किया गया। पांडेय ने उनके परिजनों से भी मुलाकात की और आश्वासन दिया कि आगे भी जरुरत पड़ने पर स्वास्थ्य विभाग व चिकित्सकों की टीम उनकी हर संभव मदद करेगी।

#mangalpandey #mamtadevi #biharnews #bihar #maharajganj #mamtamanjhibihar