विश्व आदिवासी दिवस: डीजे की धुन पर बारिश में भी कम नहीं हुआ उत्साह

2024-08-09 88


प्रतापगढ़. विश्व आदिवासी दिवस शुक्रवार को शहर समेत जिलेभर में उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर जहां शहर में सुबह से शाम तक जिलेभर के विभिन्न इलाकों से आदिवासी समूह में पारम्परिक वेशभूषा में वाद्य यंत्रों के साथ डीजे के साथ पहुंचे। जहां शहर में जुलूस निकाले गए। इससे दिनभर यहां डीजे पर आदिवासी गानों की गूंज सुनाई दी। जिले में आदिवासी संगठनों की ओर से अलग-अलग स्थान पर उत्साह और उमंग के साथ रैलिया के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गए। इसी के तहत सुखाडिय़ा स्टेडियम में भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा और आदिवासी परिवार की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया। जहां बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग एकत्रित हुए। भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के जिला संयोजक ओमप्रकाश निनामा ने बताया कि विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर सुखाडिय़ा स्टेडियम में जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में जिले के आदिवासी लोग पारंपरिक वेशभूषा एवं वाद्य यंत्रों के साथ पहुंचे। शहर में सुबह से ही ग्रामीण इलाकों से आदिवासी युवाओं का पहुंचना शुरू हो गया। पारंपरिक गेर नृत्य के साथ नल चौराहे से युवाओं के समूह सुखाडिय़ा स्टेडियम की ओर जुलूस के रूप में निकले। यहां स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ गेर नृत्य की भी प्रस्तुतियां दी गई।
पारम्परिक वेशभूषा धारण कर निकाली रैलियां
आदिवासी समाज की ओर से जिलेभर में कई आयोजन किए गए। शहर समेत गांवों में रैलियां निकाली गई। जिसमें आदिवासी समाज के लोग अपने पारम्परिक वेशभूषा में शामिल हुए।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी
रैलियों में शामिल आदिवासी समाज के महिला पुरुषों ने पारम्परिक वाद्य यंत्र, ढोल-नगाडों के साथ लोकगीत एवं लोकनृत्य, गेर नृत्य का प्रदर्शन किया। जिसकी छटा देखते ही बन रही थी। आदिवासी दिवस पर समाज की ओर से शहर में निकाली गई विभिन्न रैलियां शहर के नीमच नाका स्थित मोहनलाल सुखाडिय़ा स्टेडियम में पहुंची। इस दौरान पूरा सुखाडिय़ा स्टेडियम लोगों से खचाखच भरा रहा। वहीं बाहर भी बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। गांधी चौराहे पर आदिवासी पारंपरिक वेशभूषा में और वाद्य यंत्रों के साथ पहुंचे थे। जहां सभा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। लोकगीत एवं लोकनृत्य, गेर नृत्य का प्रदर्शन किया गया। जिसमें युवाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया।
बारिश में भी कम नहीं हुआ उत्साह
शहर में दिनभर जहां बारिश का दौर रहा। वहीं कई गांवों से लोग वाहनों में बैठकर पहुंचे। वाहनों को जीरो माइल चौराहे पर ही रोका गया। यहां से लोग रैली के रूप में नृत्य करते हुए निकले। जो एमजी मार्ग, गांधी चौराहा, हाई स्कूल रोड होते हुए सुखाडिय़ा स्टेडियम पहुंचे।
सालमगढ़. विश्व आदिवासी दिवस पर क्षेत्र के लोग रैली के रूप में निकले। जो जिला मुख्यालय पर आयोजित समारोह में शामिल हुए। विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में श्री नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में पहुंचे। जहां से रैली के रूप में सभी प्रतापगढ़ जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे।

Videos similaires