Muzaffarnagar में Rakesh Tikait की अगुवाई में किसान यूनियन ने निकाली ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा

2024-08-09 4

यूपी के मुजफ्फरनगर समेत अन्य जिलों में भारतीय किसान यूनियन ने किसान क्रांति दिवस मनाया। जिसमें किसान ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकाली गयी। इस यात्रा में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर की कमान खुद संभाली। किसानों ने सैकड़ों ट्रैक्टरों के साथ मुजफ्फरनगर में तिरंगा यात्रा निकाली इस दौरान चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि आज किसान क्रांति दिवस है और आज का दिन राष्ट्रीय किसान क्रांति दिवस घोषित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि 9 अगस्त 1942 को अंग्रेजों सहित बाहरी हुकूमत के खिलाफ भारत छोड़ो आंदोलन शुरू किया गया था इसलिए आज उन्होंने भी किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर आज तिरंगा यात्रा निकाली है। किसानों की मांगों में चाहें एमएसपी बिल, बिजली अमेंडमेंट कानून, गन्ना मूल्य और समय पर भुगतान समेत विभिन्न मांगों को लेकर आज ये यात्रा निकाली गई है। इसे एक तरह से मुक्ति अभियान भी कहा जा सकता है क्योंकि सरकार के खिलाफ यह अभियान है। हम सरकार से मुक्ति चाहते हैं। विनेश फोगाट के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो देश की बेटी है, देश के किसानों और देश के आम लोगों की दुआओं से जीती है और सरकार की साजिश से हारी है।

#upnews #muzaffarnagar #bhartiyakisanunion #tirangayatra #tractortirangayatra #vineshphogat #muzaffarnagarnews

Videos similaires