IANS Exclusive: Waqf Board Amendment Bill पर IANS से खुलकर बोले Salman Khurshid

2024-08-09 4

केंद्र सरकार के गुरुवार को लोकसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पेश करने के बाद से ही इस मुद्दे पर सियासत गर्म है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि वक्फ बोर्ड बिल ज्वाइंट पार्लियामेंटरी कमेटी के पास है और वहां जिसको अपनी बात रखनी होगी वो रख सकता है इस बिल को लेकर आपस में गुफ्तगू होगी, चर्चा होगी और फिर सही सुझाव संसद में भेजा जाएगा। लेकिन ये एक पब्लिक इंटरेस्ट का मामला है और मैं यह समझता हूं कि इन पर गौर पार्लियामेंट में होगा। वहीं भारत में वक्फ बोर्ड के पास सबसे ज्यादा ताकत होने के सवाल पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि क्यों पाकिस्तान की बात करें हम हर चीज में पाकिस्तान से सीखेंगे ? पाकिस्तान को हमसे सीखना चाहिए हम क्यों किसी और देश की बात करें हम अपने देश की बात करें कि क्या हमारे देश में क्या हमारे बुजुर्गों ने सही समझा और क्या किया।


#salmankhurshid #congress #modigovernment #waqfboardact #ucc #salmankhurshidinterview