पेरिस ओलंपिक में पुरुषों के जैवलिन थ्रो में भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल अपने नाम कर एक बार फिर देश का नाम रोशन कर दिया। टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद इस बार सिल्वर जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज से फोन पर बात कर उन्हें बधाई दी। पीएम मोदी ने नीरज से उनकी इंजरी के बारे में भी जानकारी ली साथ ही उनकी मां द्वारा खेल भावना का प्रदर्शन किए जाने पर उनकी सराहना भी की।
#neerajchopra #parisolympics2024 #parisolympics #javelinthrow #pmnarendramodi