समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत को लेकर कहा कि आम आदमी पार्टी के जितने भी नेता जेल में हैं सबको न्याय मिलेगा इसके अलावा वक्फ बोर्ड संशोधन एक्ट पर उन्होंने कहा कि सरकार सब पावर अपने पास रखना चाहती है किसी के धर्म में हस्तक्षेप ठीक नहीं है। इसके अलावा नीरज चोपड़ा को पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने पर भी अखिलेश यादव ने बधाई दी।
#akhileshyadav #samajwadiparty #kannauj #aamaadmiparty #manishsisodia #neerajchopra #waqfboardact