वक्फ बोर्ड पर अमेंडमेंट को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, पहले भी कितने बार वक़्फ़ बोर्ड पर अमेंडमेंट आ चुके है जब अमेंडमेंट कांग्रेस करे तो बहुत अच्छा है, ये अमेंडमेंट पारदर्शिता के लिए है वो नहीं चाहते है के पारदर्शिता हो, वो नहीं चाहते गरीब मुसलमानो को उनका हक़ मिले? महिलाओं को उनका हक ना मिले? ये एक नैरेटिव सेट करने की कोशिश करते हैं की में मुस्लिम का राहुल गांधी हूं, मोदी जी तीन तलाक लाये तो महिलाओं के लिए ही लाये। इसमें भी गरीब मुसलमानों की भागीदारी है.