पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। इस पर भारतीय पुरुष हॉकी टीम के सहायक कोच शिवेंद्र सिंह ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए बताया कि बैक-टू-बैक विजय आसान चीज नहीं होती, इसे बनाए रखना बहुत कठिन होता है। एक टीम के लिए यह बहुत बड़ी बात है और भारत में हॉकी के लिए अच्छा वापसी का संकेत है। यह खुशी की बात है। हमारी तैयारी इस हिसाब से थी कि हम गोल्ड मेडल मैच खेलेंगे। हम यहाँ टॉप 8, टॉप 6, या टॉप 4 में खेलने के लिए नहीं आए थे। हमारा लक्ष्य था कि हम गोल्ड मेडल मैच खेलें।
#Hockey #Bronze #Medal #IndianHockeyTeam #ParisOlympic #ShivendraSingh