बांग्लादेश के हालातों पर बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे साजिब वाजेद ने कहा, दो काम किए जाने की जरूरत है। सबसे पहले, बांग्लादेश की सरकार को देश के अंदर अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए क्योंकि हम धर्मनिरपेक्षता में विश्वास करते हैं। अल्पसंख्यक मतदाताओं को किसी भी अन्य नागरिक की तरह ही मूल्यवान महसूस होना चाहिए और जब तक मौजूदा सरकार सत्ता में है, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की गारंटी होनी चाहिए ।