IANS : पूर्व प्रधानमंत्री Sheikh Hasina के बेटे Sajeeb Wazed ने अपनी मां के देश छोड़ने का बताया कारण

2024-08-08 47

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को सेना ने देश छोड़ने के लिए 45 मिनट दिए थे इस पर आईएएनएस से खास बातचीत में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे साजिब वाजेद ने अफवाहों का खंडन करते हुए कहा, हुआ यह कि मेरी मां ने आदेश दिया था कि पुलिस और सेना को प्रदर्शनकारियों को नहीं मारना चाहिए। इसलिए जब प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री के आवास की ओर कूच किया तो सेना ने ढाका की सीमाओं पर बैरिकेड लगा दिए। सेना ने हवा में गोलियां चलाईं, क्योंकि उन्हें प्रदर्शनकारियों पर गोली नहीं चलाने का निर्देश दिया गया था। हवा में गोलियां चलाने के बावजूद भी प्रदर्शनकारी नहीं रुके और प्रधानमंत्री के आवास की तरफ बढ़ने लगे तो सेना ने मेरी मां की सुरक्षा को देखा ।