बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे साजिब वाजेद ने आईएएनएस के साथ खास बातचीत में बांग्लादेश में मौजूदा स्थिति के बारे में बात की और कहा, ये जो हुआ वो बदला देने के लिए हुआ, एक छोटा सा प्रदर्शन था और वो भी हमारी सरकार द्वारे लिए गए फैसले के खिलाफ नहीं था कोटे को हमारी सरकार ने नहीं बनाया था हमारी सरकार ने 2-3 साल पहले ही कोटे को हटा दिया थाI लेकिन स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों कोर्ट गए जिसकी वजह से ही प्रदर्शन शुरू हुआ I कुछ पश्चिमी समूह विरोध को भड़काते रहे और बात मेरी मां की सुरक्षा पर आ गई I प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री के आवास की ओर मार्च कर रहे थे और मेरी मां देश छोड़कर नहीं जाना चाहती थीI मैंने उनसे बात की और उन्हें समझाया कि आपको देश छोड़ देना चाहिए, अन्यथा वे आपको मार देंगे I