टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू पेरिस ओलंपिक में बुधवार को महज एक किलोग्राम से पदक से चूक गईं। महिलाओं के 49 किलोग्राम वर्ग में चानू ने कुल 199 किलोग्राम वजन उठाया और वह चौथे स्थान पर रहीं। इसके बाद वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने कहा, मैं अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। हर खिलाड़ी के भाग्य में अच्छा या बुरा लिखा होता है। सभी को पता है कि मैं बहुत सारी चीजों से गुजर रही थी। उन्होंने कहा, इस बार भी मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। मैं इस बार में पदक नहीं जीत सकी, जिसके लिए मैं सभी से तहे दिल से माफी मांगती हूं, लेकिन मैं आने वाली हर प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करूंगी।