सावन के महीने में आज यानी बुधवार को प्रयागराज के बंधवा स्थित लेटे हनुमान मंदिर में मां गंगा ने हनुमान जी का जलाभिषेक किया। इस पल के साक्षी हजारों की संख्या में श्रद्धालु हुए। लोगों ने पूजा अर्चना कर जै श्री राम और जै बजरंग बली का जयघोष भी किया।
लेटे हनुमान मंदिर की ऐसी धार्मिक मान्यता है कि रावण के वध के बाद जब भगवान राम अयोध्या लौट रहे थे तब महर्षि भारद्वाज का आशीर्वाद लेने के लिए वो प्रयाग आये थे। यहीं पर शिव के रुद्रावतार हनुमान जी गंगा के किनारे लेट गए। ऐसा कहा जाता है कि तब से मां गंगा हनुमान जी का जलाभिषेक करने हर साल आती हैं।