वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बजट पेश करने के बाद सरकार को इंडेक्सेशन पर काफी इनपुट मिला है। पीएम चाहते थे मिडिल क्लास को राहत मिले। पुराने के साथ नए नियम लागू होंगे। GST के ऊपर फैसला जीएसटी काउंसिल देखेगी। जो कि यहां संभव नहीं है। पहले वहां निर्णय लिया जाएगा। GST को दरकिनार कर वॉकआउट करना एक बहाना है।
#budget2024 #indexation #indexationbenefit #gst #realestate #gauravgogoi