VIDEO: कैलाशनाथन ने पुदुुचेरी के उपराज्यपाल के रूप में शपथ ली

2024-08-07 63

पुदुचेरी. सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी कुनियिल कैलाशनाथन ने बुधवार को पुदुचेरी केंद्र शासित प्रदेश के 25वें उपराज्यपाल के रूप में शपथ ली। मद्रास उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायाधीश डी. कृष्णकुमार ने पुदुचेरी राजभवन में कैलाशनाथन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। पुदुचेरी के मुख्य सचिव शरत चौहान ने भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा हस्ताक्षरित नियुक्ति का वारंट पढ़ा। पुदुचेरी पुलिस ने राजभवन के बाहर नए राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। केके के नाम से लोकप्रिय कैलाशनाथन केरल के कोझिकोड जिले से हैं और उनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करीबी सहयोगी माना जाता है। जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने उनके प्रधान सचिव के रूप में काम किया था। पुदुचेरी के मुख्यमंत्री एन. रंगासामी, उनके कैबिनेट सहयोगी, स्पीकर आर. सेल्वम, विपक्ष के नेता (एलओपी) आर. शिवा, अन्नाद्रमुक पुदुचेरी इकाई के सचिव ए. अऩ्बझगन और अन्य वरिष्ठ नेता व मंत्री इस अवसर पर उपस्थित थे।

Videos similaires