चेन्नई. मुख्यमंत्री एमके स्टलिन ने अपने पिता एवं पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि को बुधवार को उनकी छठी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की। स्टालिन ने अपने कैबिनेट सहयोगी, द्रमुक सांसदों, विधायकों और पदाधिकारियों के साथ ओमानदूरार सरकारी एस्टेट में अपने दिवंगत पिता की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। बाद में उन्होंने मरीना बीच फ्रंट पर पूर्व मुख्यमंत्री के स्मारक तक एक शांति रैली का नेतृत्व किया और पुष्पांजलि अर्पित की। बाद में स्टालिन ने यहां मरीना में स्थित पिता की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। कई पार्टी नेता काले कपड़े पहने हुए थे। कार्यकर्ताओं ने करुणानिधि के समर्थन में नारे लगाए। स्टालिन ने मरीना में द्रमुक संस्थापक और दिवंगत मुख्यमंत्री सी.एन. अन्नादुरै की समाधि पर भी पुष्पांजलि अर्पित की।