Vinesh Phogat के Disqualification को लेकर Manisha Malhotra ने Athletes के मैनेजमेंट पर उठाए सवाल

2024-08-07 2

`पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट को डिस्क्वालिफाई किए जाने के बाद भारत के गोल्ड मेडल की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। पूरा देश इससे सदमे में है। इस मामले पर भारत की पूर्व ओलंपियन मनीषा मल्होत्रा ने कहा कि विनेश ने अपनी प्रतिद्वंदी को अच्छी टक्कर दी थी। मुझे लगता है कि इसमें उनके कोचिंग स्टाफ की जिम्मेदारी बनती है। हमें एथलीटों के प्रबंधन के तरीके पर पुनर्विचार करना होगा।

#parisolympics2024 #parisolympics #vineshphogat #manishamalhotra #formerolympian

Videos similaires