Vijender Singh ने कहा, ‘हिंदुस्तानी होने के नाते आपको Olympics का Boycott कर देना चाहिए’

2024-08-07 4

विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में 100 ग्राम वजन अधिक होने के चलते अयोग्य घोषित किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर विनेश फोगाट को सांत्वना दी है इस बॉक्सर विजेंदर सिंह ने कहा, पेरिस ओलंपिक में जो भारत की अथोर्टिस गई है उन्हें वहां पर अपना विरोध दर्ज कराना चाहिए क्योंकि हिंदुस्तान इस बात से बिल्कुल भी खुश नहीं है. उन्होंने कहा अथोर्टिस को अपनी तरफ से कड़े कदम उठाने चाहिए. पीएम के पीटी उषा से बात करने की खबरों पर विजेंदर सिंह ने ये भी कहा, अगर आपको लगता है की आपके खिलाड़ी की कोई गलती नहीं हैं तो हिंदुस्तानी होने के नाते आपको ओलंपिक का बहिष्कार कर देना चाहिए.

#vineshphogat #parisolympics2024 #parisolympic #wrestling