Barnala में नशे के खिलाफ कई जगहों पर Punjab Police प्रशासन ने चलाया Checking अभियान

2024-08-07 2

बरनाला: बरनाला एसएसपी संदीप कुमार मलिक ने कहा कि नशे के खिलाफ पंजाब पुलिस की मुहिम लगातार जारी है। इसी के अंतर्गत ईगल-5 ऑपरेशन के तहत बरनाला में नशे के लिए बदनाम बस्तियों में रेड करके चेकिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि बरनाला शहर की साथ-साथ जिलेवार में नशा बेचने के लिए बदनाम जगह पर यह चेकिंग सीनियर पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में की जा रही है। बरनाला में इस चेकिंग ऑपरेशन के दौरान पुलिस को एक्साइज और एनडीपीएस एक्ट के अधीन प्राप्ति भी हासिल हुई है। इस दौरान कुछ लोगों को भी हिरासत में लिया है और कुछ व्हीकल भी बरामद किए गए हैं।

#Barnala #Punjab #PunjabPolice #BarnalaNews