Salman Khurshid के बयान को JDU नेता KC Tyagi ने ‘बेहद आपत्तिजनक’ करार दिया

2024-08-07 5

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा था कि बांग्लादेश जैसे हालात भारत में भी पैदा हो सकते हैं। उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा है कि सलमान खुर्शीद का बयान आपत्तिजनक है, अफसोस जनक है। वह भारत में भी बांग्लादेश जैसी परिस्थितियां देखते हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। हमारे यहां लोगों के लिए इलेक्टेड गवर्नमेंट है हमारा लोकतंत्र बहुत ही समृद्ध है हमारे यहां चुनाव में जय पराजय होती रहती है लेकिन रंजिशें नहीं होती। हमारे यहां चुनाव में पराजय और जीत के बाद प्रधानमंत्री और निवर्तमान प्रधानमंत्री साथ-साथ बैठते हैं। बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और म्यांमार की तरह नहीं जहां या तो प्रधानमंत्री की चुनाव के बाद हत्या होती है या फिर उन्हें जेल में डाल दिया जाता है।

#kctyagi #jdu #bangladeshprotests #bangladeshnews #salmankhurshid #congress #indiademocracy