Paris Olympic: Vinesh Phogat के Final में पहुंचने पर Wrestler Bajrang Punia ने किया React

2024-08-07 1

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने इतिहास रचते हुए फाइनल में जगह पक्की कर देश के लिए एक मेडल और पक्का कर लिया है। विनेश फोगाट की उपलब्धि पर पहलवान बजरंग पुनिया का बयान सामने आया है। पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि देशवासियों के साथ-साथ विनेश फोगाट को भी हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई है। आज पूरे देश के खिलाड़ी और लोगों में खुशी का माहौल है। वहीं विनेश फोगाट और हम ट्रोल करने वाले लोगों के मुंह पर यह तमाचा है। बजरंग पूनिया ने एक बार फिर बृजभूषण शरण पर पांच कसा और कहा कि बेटियों को ही दबाने का दबदबा था उसके बाद भी पांच बेटियां ओलंपिक में गई है और आज विनेश फोगाट इतिहास रचते हुए फाइनल तक पहुंच गई है।

#VineshPhogat #BajrangPunia #Wrestling #ParisOlympic #ParisOlympic2024 #Gold #विनेश_फोगाट

Free Traffic Exchange