समाजवादी पार्टी के सांसद आदित्य यादव ने महाराष्ट्र में होने वाले चुनाव में इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा, इंडिया गठबंधन आज भी एक साथ लड़ रहा है वह आगे भी साथ लड़ेगा जहां तक महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के चुनाव का सवाल है इसलिए मैं कह सकता हूं जो यूपी में उपचुनाव है और महाराष्ट्र के भी चुनाव साथ में हो रहा है यह एक बड़ा संदेश जाएगा अगर हम लोग एक साथ आएंगे कल तक उद्धव साहब भी यहीं पर हैं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी कल यहीं पर रहेंगे। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर आदित्य यादव ने कहा, पार्टी और इंडिया गठबंधन ने कल भी सबसे पहले यही मांग रखी थी, हम सदन में यही मांग रखेंगे की कहां पर कैसी स्थिति है । राज्यसभा में निश्चित तौर पर विदेश मंत्री ने अपना वक्तव्य रखा था। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने ट्वीट कर कहां है कि बांग्लादेश जैसे हालात भारत में भी हो सकते हैं और भारत के प्रधानमंत्री को देश छोड़कर भागना पड़ सकता है इस पर आदित्य यादव ने कहा, सरकार और को और सेना को सचेत रहने की जरूरत है। बाकी यहां पर ऐसा कुछ नहीं होने वाला है।